sonipat-the-bride-planted-a-sapling-before-reaching-her-in-laws
sonipat-the-bride-planted-a-sapling-before-reaching-her-in-laws 
देश

सोनीपत: ससुराल पहुंचने से पहले दुल्हन ने किया पौधारोपण

Raftaar Desk - P2

नरेंद्र शर्मा परवाना सोनीपत, 15 मई। कोरोना महामारी में जिस तरह से लोग आज ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं, उसके लिए कहीं न कहीं खुद इंसान ही जिम्मेेदार है। इसी सोच के साथ एक दुल्हन अपने पिता के घर से विदा हुई और ससुराल में घर पहुंचने से पहले उसने अपने पति के साथ खेत में पौधारोपण किया। दुल्हन की इस सोच की चारों तरफ चर्चा है। दूल्हा-दुल्हन ने हर वर्ष शादी की सालगिरह व अपने-अपने जन्म दिन पर पौधारोपण करने की शपथ ली। सोनीपत के गांव बैंयारपुर निवासी विजय सरोहा की शादी 14 मई को भूपनिया बादली झज्जर निवासी अनिषा के साथ हुई। शादी के बाद ससुराल पहुंची अनिषा पति के साथ खेत में पौधारोपण किया। इसके बाद वह घर पहुंची। विजय सरोहा ने बताया कि आज अगर ऑक्सीजन की कमी आ रही है तो इसके लिए कहीं न कहीं पर्यावरण का चक्र टूटना ही बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि शादी के अवसर पौधारोपण करके एक नई शुरूआत की गई है। भविष्य में वह तथा उनकी पत्नी न केवल ज्यादा से ज्यादा लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करेंगे बल्कि खुद भी अपनी हर खुशी के अवसर पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाएंगे ताकि पर्यावरण को नष्ट होने से बचाया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार