some-youths-showed-black-flags-to-kejriwal-during-the-road-show-in-seelampur
some-youths-showed-black-flags-to-kejriwal-during-the-road-show-in-seelampur 
देश

सीलमपुर में रोड शो के दौरान कुछ युवाओं ने केजरीवाल को दिखाए काले झंडे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली में नगर निगम के उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने रोड शो का अभियान छेड़ा हुआ है। ऐसे में आज आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवाओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। उस समय मुख्यमंत्री केजरीवाल शालीमार बाग और बवाना में जनसभा को संबोधित करने के बाद सीलमपुर में रोड शो निकाल रहे थे। उसी दौरान कुछ युवाओं ने काले झंडे दिखाए और उनकी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। दरअसल, दिल्ली नगर निगम के उपचुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां अपने चरम पर हैं। सभी पार्टियां अपना दमखम दिखाने को लेकर जी-जान से लगी हैं। इसी बीच दलों की आपसी खींचतान का भी एक नजारा सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान नगर वार्ड में देखने को मिला। यहां आम आदमी पार्टी के लिए वोट की मांग को लेकर रोड शो कर रहे आप नेता अरविंद केजरीवाल को लोगों का विरोध झेलना पड़ा। कुछ युवाओं ने केजरीवाल की रैली को बाधित करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। हालांकि बाद में केजरीवाल ने अपने सम्बोधन के दौरान इस घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनका विरोध करने वाले लोग कांग्रेस से जुड़े हैं। इन्हें लगता है कि किसी एक गली से उनके काफिले को गुजरने से रोककर वो हमें लोगों के दिलों से निकाल देंगे। हम लोगों को बेहतर व्यवस्था देने के लिए प्रतिबद्ध हैं और लगातार जन सेवा करते रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी