sikkim-voting-begins-in-all-four-districts-for-municipal-elections
sikkim-voting-begins-in-all-four-districts-for-municipal-elections 
देश

सिक्किमः नगर निकाय चुनाव के लिए चारों जिलों में मतदान शुरू

Raftaar Desk - P2

गंगटोक, 31 मार्च (हि.स.)। सिक्किम के चारों जिले में बुधवार सुबह आठ बजे से नगरपालिका चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम पांच बजे समाप्त होगा। पीएस तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा पार्टी की सरकार ने गत वर्ष विधानसभा में सिक्किम नगरपालिका अधिनियम, 2007 में संशोधित कर नगरपालिका चुनाव को पार्टी विहीन करने का निर्णय लिया था। स्थानीय नगर निकाय में लोगों को स्वतंत्र रूप में अपना जनप्रतिनिधि चुनने का अवसर प्रदान करने और नगर निकायों को राजनीतिक हस्तक्षेप से अलग रखने के उद्देश्य के साथ राज्य सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है। राज्य सरकार के इस निर्णय को खूब सराहा जा रहा है। पार्टी विहीन चुनाव होने के कारण काफी संख्या में उम्मीदवार इसबार चुनावी मैदान में उतरे हैं। पूर्वी जिले के गंगटोक नगर निगम के कुल 15 वार्ड के लिए 64 उम्मीदवार, सिंगताम नगर पंचायत के कुल पांच वार्ड के लिए 21 उम्मीदवार तथा रंगपो नगर पंचायत के कुल चार वार्ड के लिए 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। इसी तरह पश्चिम जिले के गेजिंग नगर पंचायत के चार वार्ड के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। उत्तरी जिले के मंगन नगर पंचायत के चार वार्ड के लिए 10 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। दक्षिण जिले के नामची नगर परिषद के चार वार्ड के लिए 16 उम्मीदवार हैं, जबकि तीन वार्ड के उम्मीदवार निर्वाविरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इसी प्रकार दक्षिण जिले के नया बाजार जोरथांग पंचायत के चार वार्ड के 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जबकि एक वार्ड के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। आगामी तीन अप्रैल को मतगणना होगी। सिक्किम में पहली बार अप्रैल 2010 में नगरपालिका चुनाव हुआ था। हिन्दुस्थानन समाचार/बिशाल