shivraj-said-in-bengal---may-2-was-given
shivraj-said-in-bengal---may-2-was-given 
देश

बंगाल में शिवराज ने कहा- दो मई दीदी गई

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने रविवार को पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला।हावड़ा जिले के जगतबल्लवपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दो मई को ममता बनर्जी की विदाई तय है। उन्होंने यहां उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कहा कि जिस बड़ी संख्या में लोग यहां आए हैं वह इस बात का संकेत है कि पश्चिम बंगाल में परिवर्तन की लहर चल रही है। यहां से हावड़ा जिले के संकराइल व हावड़ा साउथ में भी वह परिवर्तन यात्रा का हिस्सा रहे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। यहां के लोगों का जोश देखकर साफ लग रहा है कि अबकी बार बंगाल में भाजपा दो तिहाई बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं करने को लेकर उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधा। शिवराज ने कहा कि अगर ममता बनर्जी इस योजना को लागू कर देती तो उनका कोई नुकसान नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को सम्मान निधि से ममता वंचित कर रही हैं। यह केवल राजनीतिक वजहों से है। शिवराज ने कहा कि बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद किसानों से लेकर आम लोगों तक सब सुखी होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा