shivraj-liked-yogi39s-style
shivraj-liked-yogi39s-style 
देश

शिवराज को पसंद आया योगी का अंदाज

Raftaar Desk - P2

भोपाल , 7 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तेवर उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजों के बाद से बदले हुए हैं, इससे ऐसा लगने लगा है कि उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अंदाज पसंद आया है। उत्तर प्रदेश में भाजपा ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्ता में वापसी की है। यहां लगभग 35 साल बाद ऐसा हुआ है कि किसी राजनीतिक दल ने दोबारा सत्ता हासिल की हो। योगी ने अपने कार्यकाल में अपराधियों और माफियाओं पर सख्त कार्रवाई तो की ही वही हिंदुत्व के एजेंडे को आगे बढ़ाया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान भी अब लगभग उसी राह पर चल रहे हैं, जिस पर उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ चले। राज्य में जहां माफिया और अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर का उपयोग किया जा रहा है वही हिंदुत्व के एजेंडे को भी आगे बढ़ाया जा रहा है। राज्य में कॉलेज के छात्रों को श्रीमद्भगवत गीता को पढ़ाया जाने वाला है। इसके साथ ही कई शिक्षण संस्थानों में धार्मिक आयोजन किए जाने वाले हैं। राज्य सरकार के बदले अंदाज को आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि एक तरफ सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए सभी का दिल जीतना चाहती हैं तो वही उसने अपराधियों पर कार्रवाई कर आम जनता को एक संदेश देने की कोशिश शुरू की है इसके साथ ही हिंदुत्व का भी सहारा लिया जा रहा है। माकपा के राज्य सचिव जसविंदर सिंह का कहना है कि राज्य में एक के बाद एक लगातार हो रही घटनाएं इस बात का साफ संकेत है कि प्रदेश सरकार संविधान लोकतंत्र और मानवीय गरिमा सबको अंगूठा दिखाकर शुद्ध तानाशाही का राज कायम करना चाहती है, इसी क्रम में जनजातियों के लिए अमरकंटक में बनाए गए आदिवासी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के नाम पर अपना एजेंडा आगे बढ़ाने के काम में लगी हुई है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम