shivaji-maharaj-a-symbol-of-india39s-self-respect-belongs-to-the-whole-country-karnataka-cm
shivaji-maharaj-a-symbol-of-india39s-self-respect-belongs-to-the-whole-country-karnataka-cm 
देश

भारत के स्वाभिमान के प्रतीक शिवाजी महाराज, पूरे देश के हैं : कर्नाटक सीएम

Raftaar Desk - P2

बेंगलुरु, 19 फरवरी (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी को भारत के स्वाभिमान का प्रतीक बताया है। कर्नाटक मराठा कल्याण संघ द्वारा यहां आयोजित शिवाजी जयंती समारोह में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने सदाशिव नगर में छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुगल साम्राज्य के खिलाफ शिवाजी की वीरता को याद करते हुए बोम्मई ने उन्हें एक बहादुर योद्धा बताया, जिन्होंने पूरे भारत की रक्षा की। शिवाजी महाराज भारत के स्वाभिमान के प्रतीक हैं। वह भारत की एकता और अखंडता का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी वीरता के कारण ही भारत में हिंदू धर्म जीवित रह सका है। वह पूरे देश के हैं, समाज के सभी वर्गो के हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के बीच शिवाजी के आदशरे को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। --आईएएनएस एसएस/एएनएम