ship-accident-37-people-dead-search-continues-for-38-186-people-rescued
ship-accident-37-people-dead-search-continues-for-38-186-people-rescued 
देश

जहाज हादसाः अबतक 37 लोगों की मौत, 38 की तलाश जारी, 186 लोग बचाए गए

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 20 मई (हि.स.)। मुंबई के पास ताउते तूफान की वजह से बार्ज पी-305 डूबने से 37 लोगों की मौत हो गई है जबकि अभी भी 38 लोग लापता हैं। नौसेना ने लगातार चौथे दिन यहां रेस्क्यू आपरेशन चलाकर 186 लोगों को बचा लिया है। मुंबई हाई के पास समुद्री लहरों में फंसकर डूबे एफकॉन्स कंपनी का जहाज बार्ज में कुल 261 कर्मचारी कार्यरत थे। नौसेना प्रवक्ता के अनुसार बुधवार शाम तक 26 कर्मचारियों का शव बरामद किया गया था। बुधवार रात से गुरुवार सुबह तक नौसेना की रेस्क्यू टीम ने 11 और शव बरामद किया और गुरुवार को भी टीम लापता 38 लोगों की तलाश कर रही है। अरब सागर में उठे ताउते तूफान में सोमवार को मुंबई के बांबे हाई के पास तेल उत्खनन के काम में लगा बार्ज पी-305 समुद्र में बह गया था। ओएनजीसी ने सोमवार को शुरू में कहा था कि एफकॉन्स के बार्ज पी-305 में 273 कर्मचारी सवार थे लेकिन बाद में संख्या को संशोधित करके 261 कर दिया गया। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने सोमवार की देर शाम ही जहाज पर सवार 261 कर्मियों को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया जो आज तक जारी है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर