senior-congress-leader-digvijay-singh-corona-infected
senior-congress-leader-digvijay-singh-corona-infected 
देश

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपने संक्रमण की जानकारी देते हुए बीते दिनों में उनके संपर्क में आये लोगों से जांच कराने का आग्रह किया है। दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, "मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारेंटाइन हूं। कृपया मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें।" उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर काफी खतरनाक है। बीते 24 घंटे में देश में एक दिन में दो लाख संक्रमण का आंकड़ा सामने आया है। वहीं, दूसरी लहर में कल के दिन 1184 मरीजों की मौत हुई, जो पिछले साल के सितंबर माह के बाद सबसे ज्यादा है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश