Sangh chief Bhagwat participated in Pongal festival in Chennai
Sangh chief Bhagwat participated in Pongal festival in Chennai 
देश

चेन्नई में संघ प्रमुख भागवत ने पोंगल उत्सव में लिया भाग

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने गुरुवार को चेन्नई महानगर के पोन्निअम्मन मेडु स्थित देवी श्रीकुडुम्बदी चिन्नमन मंदिर में पोंगल उत्सव के कार्यक्रम में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के घर पर सांगठनिक कार्यों को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। डाॅ. भागवत पोंगल समारोह में शामिल होने के लिए अपने दो दिन के प्रवास पर यहां पहुंचे हैं। उन्होंने यहां देवी श्रीकुडुम्बदी चिन्नमन मंदिर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेकर पूजा अर्चना भी की। उन्होंने गो पूजन भी किया। डॉ. भागवत ने कहा कि तमिलनाडु को छोड़कर कोई अन्य राज्य तीन दिन तक पोंगल का उत्सव नहीं मनाता है। उन्होंने बाद में मूलाकोदाई उपनगर में आयोजित एक अन्य पोंगल समारोह में भी भाग लिया। इस प्रवास के दौरान डाॅ. भागवत युवा पेशेवरों से भी मुलाकात भी कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि दक्षिण भारत में पवित्र महीना ‘थाई’ के अवसर पर पोंगल पर्व पूरे उत्साह से मनाया जाता है। यह अवसर नया कारोबार शुरू करने के लिए भी शुभ माना जाता है। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in