sachin-tendulkar-lambasted-commentators-against-india
sachin-tendulkar-lambasted-commentators-against-india 
देश

सचिन तेंदुलकर ने भारत के खिलाफ टिप्पणी करने वालों को लताड़ा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 03 फरवरी (हि.स.)। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पॉपस्टार रिहाना, मिया खलीफा, ग्रेटा टुमबर्ग और मलाला की भारत विरोधी टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बुधवार को कहा कि भारत के मामलों में विदेशी ताकतें केवल दर्शक हो सकती हैं, भागीदार नहीं बन सकती। सचिन ने विदेश मंत्रालय के हैशटेग #इंडियाटुगेदर और #इंडियाअगेंस्टप्रोपेगेंडा के साथ जुड़ते हुए कहा कि भारत की संप्रभुता के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता। केवल भारतवासी ही भारत के बारे में जानते हैं और वही देश के बारे में फैसला कर सकते हैं। सचिन ने देशावासियों से अपील की कि वे एक राष्ट्र के रूप में एकजुट रहें। सचिन के इस ट्वीट पर पहले घंटे में ही करीब 50 हजार से अधिक रिट्वीट किए गए। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत/सुफल-hindusthansamachar.in