results-of-voting-in-five-states-will-come-on-sunday
results-of-voting-in-five-states-will-come-on-sunday 
देश

रविवार को आयेंगे पांच राज्यों में मतदान के नतीजे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 01 मई (हि.स.)। पांच राज्यों असम, केरल, पुद्दुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव व राज्यों में लोकसभा व विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। पांच राज्यों की कुल 822 विधानसभा सीटों और 13 राज्यों की चार लोकसभा और 13 विधानसभा सीटों में हुए उपचुनावों के लिए सुचारू और सुरक्षित मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने सभी विस्तृत व्यवस्था की है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से एक बैठक कर निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों और पांच राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतगणना के प्रबंध की समीक्षा की। चंद्रा ने निर्देश दिया कि आयोग के सभी निर्धारित निर्देशों का पालन किया जाना ज़रूरी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी मतगणना केंद्र पूरी तरह से कोविड दिशा-निर्देशों के तहत व्यवस्था होनी चाहिए। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने महामारी की चुनौतीपूर्ण स्थितियों में सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए सभी मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को बधाई दी। चुनाव आयोग ने 28 अप्रैल को दिशानिर्देश जारी कर कोविड महामारी के काल में मतगणना स्थलों पर सभी उम्मीदवारों और एजेंटों के लिए कोरोना टेस्ट अथवा वैक्सीनेशन को अनिवार्य कर दिया था। मतगणना स्थलों पर किसी प्रकार की भीड़ की मनाही है और साथ ही जीतने वाले उम्मीदवारों के जश्न मनाने पर भी रोक है। उल्लेखनीय है कि पांच राज्य विधानसभाओं के चुनावों में विभिन्न सर्वे एजेंसियों द्वारा कराए गए एग्जिट पोल से संकेत मिलता है कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बेनर्जी और असम में भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी हो सकती है। केरल में सत्तारूढ़ वाममोर्चा के सत्ता में बने रहने के आसार हैं जबकि पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में राजनीतिक बदलाव के तहत विपक्षी द्रमुक के नेतृत्व वाला गठबंधन शासन की बागडोर संभाल सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप