restrictions-will-remain-in-force-in-mumbai-till-june-27
restrictions-will-remain-in-force-in-mumbai-till-june-27 
देश

मुंबई में 27 जून तक पूर्ववत लागू रहेगी पाबंदी

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 21 जून (हि.स.)। मुंबई नगर निगम ने शहर में कोरोना की घटती संख्या के बाद भी पहले जैसी पाबंदी 27 जून तक लागू करने का निर्णय लिया है। नगर निगम ने फिलहाल में लोकल ट्रेन सेवा सभी नागरिकों के लिए शुरु किए जाने से परहेज ही रखा है। लोकल का निर्णय कोरोना संक्रमितों की संख्या एकदम कम होने के बाद ही लिया जा सकता है। मुंबई नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि शहर में कोरोना संक्रमितों का पाजीटिव रेट 3.79 फीसदी है और आक्सीजन बेड 23.56 फीसदी है। राज्य सरकार की ओर से तय गाईड लाईन के अनुसार मुंबई शहर में सभी पाबंदी खत्म की जा सकती है। राज्य में संभावित तीसरी लहर की वजह से शहर में कोरोना को लेकर लगाई गई पाबंदी नहीं हटाई जा रही है। काकानी ने कहा कि 27 जून के बाद शहर की कोरोना स्थिति को देखते हुए पाबंदी हटाने के बारे में निर्णय लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत