remission-of-customs-duty-on-remedisvir-and-its-api--kss-sadanand-gowda
remission-of-customs-duty-on-remedisvir-and-its-api--kss-sadanand-gowda 
देश

रेमडेसिविर और इसके एपीआई/केएसएस पर सीमा शुल्क माफ : सदानंद गौड़ा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने बुधवार को कोरोना के इलाज में उपयोगी रेमडेसिविर दवा से सीमा शुल्क माफ करने का ऐलान किया है। गौड़ा ने ट्वीट कर कहा कि फार्मास्यूटिकल्स विभाग की सिफारिश पर तत्काल आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राजस्व विभाग ने रेमडेसिविर और इसके एपीआई/केएसएस पर सीमा शुल्क माफ कर दिया है। सरकार के फैसले से इस दवा की आपूर्ति बढ़ाने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने बीते मंगलवार को रेमडेसिविर और इसके कच्चे माल तथा वायरल रोधी दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य सामान पर सीमा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया था। इसकी मदद से रेमडेसिविर इंजेक्शन की घरेलू आपूर्ति बढ़ाने और लागत घटाने में मदद मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजीत