regular-work-resumes-in-supreme-court-after-summer-vacation
regular-work-resumes-in-supreme-court-after-summer-vacation 
देश

ग्रीष्मावकाश के बाद सुप्रीम कोर्ट में नियमित कामकाज शुरू

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। गर्मी की छुट्टी के बाद सोमवार से सुप्रीम कोर्ट में नियमित कामकाज शुरू हो गया है। सुनवाई वर्चुअल तरीके से हो रही है। चीफ जस्टिस एनवी रमना की कोर्ट में कोरोना से मृत 77 वकीलों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया। चीफ जस्टिस रमना ने खुद कोर्ट की कार्रवाई की शुरुआत में इसका प्रस्ताव रखा। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना को देखते हुए गर्मी की छुट्टी एक सप्ताह पहले से शुरू करने का आदेश दिया था। ग्रीष्मावकाश 10 मई से शुरू हुई थी। पहले से तय कैलेंडर के हिसाब से 15 मई से ग्रीष्मावकाश होना था। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय/ पवन