record-9972-per-cent-students-pass-ssc-exam-in-goa
record-9972-per-cent-students-pass-ssc-exam-in-goa 
देश

गोवा में रिकॉर्ड 99.72 फीसदी छात्रों ने एसएससी परीक्षा उत्तीर्ण की

Raftaar Desk - P2

पणजी, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राज्य एसएससी परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों में रिकॉर्ड 99.72 प्रतिशत छात्र शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में उत्तीर्ण हुए हैं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। गोवा बोर्ड फॉर सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष भगीरथ शेट्टी ने परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि कक्षा 10 की परीक्षा में 23,967 छात्र उपस्थित हुए, जिनमें से 23,900 उत्तीर्ण हुए। इस साल, 23,967 छात्र नियमित वर्ग से उपस्थित हुए। यह बोर्ड के इतिहास में उम्मीदवारों की अधिकतम संख्या है। शेट्टी ने कहा, इस परीक्षा में 23,900 छात्र उत्तीर्ण हुए, यानी 99.72 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए, जो बोर्ड के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत है। इस साल की शुरुआत में गोवा के विभिन्न केंद्रों में कोविड से संबंधित एसओपी के सख्त कार्यान्वयन के साथ परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम