reached-badrinath-dham-without-permission-police-cut-challan
reached-badrinath-dham-without-permission-police-cut-challan 
देश

बिना अनुमति बदरीनाथ धाम पहुंच गए, पुलिस ने काटा चालान

Raftaar Desk - P2

गोपेश्वर, 20 जून (हि.स.)। उत्तराखंड की सबसे महत्वपूर्ण चारधाम यात्रा पर लगे प्रतिबंध और प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू को तार-तार कर राजस्थान के चार युवा बदरीनाथ धाम पहुंच गए। हैरानी यह है कि इन लोगों ने चमोली पुलिस को पहले गच्चा दिया। वह इन पर भरोसा भी कर बैठी। राज खुलने पर चारों का चालान काटा गया। चारों को बदरीनाथ धाम के दर्शन किए बिना लौटा दिया गया। वैसे चारधाम यात्रा मार्ग पर कोई बाहर का व्यक्ति दाखिल न हो सके, इसके लिए बदरीनाथ धाम हाइवे पर जगह-जगह जवान तैनात हैं। कई जगह बैरियर लगाए गए हैं। बावजूद इसके पुलिस इनकी ( दो युवक-दो युवती) मंशा भांप नहीं पाई। पुलिस अधीक्षक यशवंत चौहान का कहना है कि चारों ने खुद को सेना का मुलाजिम बताकर माणा जाने की बात कही थी। इसलिए पुलिस ने उन्हें माणा जाने के लिये छोड़ दिया था। बाद में यह लोग चकमा देकर बदरीनाथ धाम पहुंच गए।बदरीनाथ थाना पुलिस ने चारों का चालान कर लौटा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/मुकुंद