rajya-sabha-adjourned-till-2-pm-amid-opposition39s-protest
rajya-sabha-adjourned-till-2-pm-amid-opposition39s-protest 
देश

विपक्ष के विरोध के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 29 जुलाई (आईएएनएस)। राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार को दूसरी बार दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। पेगासस जासूसी, कृषि कानूनों और ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर विपक्ष के विरोध के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की गई। सदन में इन मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की। नारेबाजी के दौरान सदन में सीटी की आवाज आने के बाद उपसभापति हरिवंश ने चेतावनी दी कि वह सदस्य का नाम लेंगे। यह कहते हुए कि स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह के दौरान, सदन ने कार्यवाही को न रोकने का प्रस्ताव पारित किया था। इसके पहले, राज्यसभा को पहले दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया और जब फिर से बैठक हुई तो उपसभापति ने 35 मिनट तक प्रश्नकाल जारी रखा, जिसमें विदेश मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सवालों के जवाब दिए गए। विपक्ष ने सरकार पर हमला तेज कर दिया है और सरकार का मिलकर विरोध करने का फैसला किया है। हालांकि राज्यसभा में नेता पीयूष गोयल और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी। विपक्ष ने जासूसी विवाद और ईंधन वृद्धि पर चर्चा पर जोर दिया। --आईएएनएस आरजेएस