Coronavirus in Rajasthan: जोधपुर के बाद जयपुर में भी संक्रमितों की संख्या 5 हजार, राजस्थान में कुल 37970 कोरोना पीड़ित
Coronavirus in Rajasthan: जोधपुर के बाद जयपुर में भी संक्रमितों की संख्या 5 हजार, राजस्थान में कुल 37970 कोरोना पीड़ित 
देश

Coronavirus in Rajasthan: जोधपुर के बाद जयपुर में भी संक्रमितों की संख्या 5 हजार, राजस्थान में कुल 37970 कोरोना पीड़ित

Raftaar Desk - P2

जयपुर: राजस्थान में जुलाई माह की शुरुआत से ही कोरोना पाॅजीटिव मामलों ने बेकाबू होना शुरू कर दिया है और प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या सैंकड़ों से बढ़कर हजारों में पहंुच रही है। वहीं जोधपुर के बाद अब जयपुर में भी संक्रमितों का आंकड़ा 5 हजार के पार हो गया है। पिछले तीन दिनों से प्रदेश में रोजाना 1100 से अधिक नये मरीज सामने आ रहे हैं। आज सामने आए 406 नये कोरोना मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 37970 हो गई है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 179 मामले अलवर में सामने आए। वहीं, जयपुर में 44, अजमेर में 42, नागौर में 36, भीलवाड़ा में 26, बाड़मेर में 16, कोटा में 15, गंगानगर में 14, झुंझुनू में 13, बांसवाड़ा में 11, बारां में 4, दौसा में 2, सवाई माधोपुर और झालावाड़ में 1-1 संक्रमितों के अलावा अन्य राज्यों से आए दो लोग भी कोरोना पाॅजीटिव पाए गये हैं। वहीं, प्रदेश में 7 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत के बाद कुल मौत का आंकड़ा 640 पहुंच गया। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक कुल 14 लाख 17 हजार से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है और इनकी रिपोर्ट के आधार पर अब तक कुल 37970 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं। वहीं, इन संक्रमितों में से कुल 26878 लोग इस महाकारी को मात देकर पुनः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 640 मरीजों की कोरोना के चलते मौत भी प्रदेष में हो चुकी है। ऐसे मंे अब राजस्थान में कुल 10452 मरीज ऐसे शेष रहे हैं, जिनका उपचार जारी है। प्रदेश में संक्रमण के सर्वाधिक 6297 (इनमें 47 ईरान से आए) मामले मुख्यमंत्री के गृहनगर जोधपुर में मिले हैं। वहीं प्रदेष की राजधानी जयपुर में 5000 (2 इटली के नागरिक), अलवर में 3340, पाली में 2412, भरतपुर में 2392, बीकानेर में 1789, अजमेर में 1638, कोटा में 1411, नागौर में 1353, बाड़मेर में 1250, धौलपुर में 1149, उदयपुर में 1142, जालौर में 1067, सीकर में 898, सिरोही में 833, चूरू में 608, झुंझुनूं में 591, राजसमंद में 566, डूंगरपुर में 565, और भीलवाड़ा में 537 कोरोना संक्रमित अब तक मिल चुके हैं।जबकि झालावाड़ में 492, करौली में 305, दौसा में 293, टोंक में 262, चित्तौड़गढ़ में 240, हनुमानगढ़ में 199, सवाई माधोपुर में 185, जैसलमेर में 178 (इनमें 14 ईरान से आए), श्रीगंगानगर में 174, प्रतापगढ़ में 168, बांसवाड़ा में 159, बारां में 123 और बूंदी में अब तक 110 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं, बीएसएफ के 59 जवानों के साथ ही दूसरे राज्यों से राजस्थान आए 185 लोग भी अब तक कोरोना पॉजीटिव मिल चुके हैं।राजस्थान में कोरोना से अब तक 640 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सर्वाधिक 183 की मौत हुई। जबकि, जोधपुर में 80, भरतपुर में 51, अजमेर में 38, कोटा में 33, बीकानेर में 34, नागौर में 23, पाली में 27, धौलपुर में 15, अलवर में 14, उदयपुर में 12 और सिरोही में 11, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 10-10, सीकर में 8, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा में 6-6, बारां, झुंझुनू, राजसमंद और करौली में 5-5, टोंक, जालौर, गंगानगर और दौसा में 3-3, प्रतापगढ़, चूरू और बांसवाड़ा 2-2, हनुमानगढ़ और डूंगरपुर में 1-1 व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। वहीं, अन्य राज्यों से राजस्थान में आए 35 मरीजों की भी कोरोना जान ले चुका है।-newsindialive.in