आखिरकार राजस्थान का सियासी ड्रामा खत्म, राज्यपाल और सीएम अशोक गहलोत के बीच बनी बात
आखिरकार राजस्थान का सियासी ड्रामा खत्म, राज्यपाल और सीएम अशोक गहलोत के बीच बनी बात 
देश

आखिरकार राजस्थान का सियासी ड्रामा खत्म, राज्यपाल और सीएम अशोक गहलोत के बीच बनी बात

Raftaar Desk - P2

राजस्थान के सियासी ड्रामे में बुधवार को पूरे दिन हलचल बनी रही। सीएम आवास से लेकर हाईकोर्ट तक गहमागहमी चलती रही। विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर जुटी कांग्रेस को हाथ आखिरकार सफलता मिल गई। राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विधानसभा के सत्र के लिए मंत्रिमंडल द्वारा भेजे गए संशोधित प्रस्ताव को मंजूर कर लिया। राज्यपाल ने 14 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल ने अपने आदेश में यह भी निर्देश दिया है कि विधानसभा सत्र के संचालन के दौरान कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी किए गए दिशानिर्देशों के अनुसार सभी उपाय किए जाएं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व विधानसभा स्पीकर डॉ. सी.पी. जोशी ने बुधवार को राज्यपाल से अलग-अलग मुलाकात कर उन्हे विश्वास दिलाया कि कोरोना महामारी को लेकर उनकी आशंका का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले 9 दिन में गहलोत मंत्रिमंडल ने तीन बार बैठक कर विधानसभा सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा, लेकिन राजभवन की तरफ से हर बार लौटा दिया गया। 10 दिन में राज्यपाल से गहलोत 4 बार इसी मुद्दे पर मुलाकात कर चुके हैं।-newsindialive.in