रेलवे के शकूरबस्‍ती कोविड केयर सेंटर में अब तक 75 मरीज हुए भर्ती
रेलवे के शकूरबस्‍ती कोविड केयर सेंटर में अब तक 75 मरीज हुए भर्ती  
देश

रेलवे के शकूरबस्‍ती कोविड केयर सेंटर में अब तक 75 मरीज हुए भर्ती

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के शकूरबस्ती स्टेशन पर स्थित कोविड केयर सेंटर में अब तक कुल 75 मरीज भर्ती किए गए। इनमें से 29 मरीजों को डिस्चार्ज अथवा शिफ्ट किया गया है। यहां 46 मरीज अभी भी भर्ती हैं। उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि रेलवे कोरोना से लड़ाई लड़ने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैl उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के लोगो को अतिरिक्त सेवा प्रदान करके के उद्देश्य से उत्तर रेलवे ने राज्य सरकार की मांग पर कोविड केयर सेंटर वाले 503 आईसोलेशन कोच उपलब्ध कराये हैं । ये 503 आईसोलेशन कोच दिल्ली क्षेत्र के 9 अलग-अलग स्थानों नामत: आंनद विहार टर्मिनल, शकूरबस्ती, दिल्ली सराय रौहिल्ला, दिल्ली सफदरजंग, दिल्ली शाहदरा, आदर्श नगर, दिल्ली छावनी, बादली और तुगलकाबाद पर लगाए गए हैं । उन्होंने कहा कि 503 आईसोलेशन कोच में 8048 बिस्तरों की सुविधा वाले इन डिब्बों के रख-रखाव के लिए इन स्टेशनों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही एम्बुलेंस के सुगम आवागमन के लिए सड़क मार्ग भी उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in