राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया आपदा में भी मुनाफा कमाने का आरोप
राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया आपदा में भी मुनाफा कमाने का आरोप 
देश

राहुल ने मोदी सरकार पर लगाया आपदा में भी मुनाफा कमाने का आरोप

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 जुलाई (हि.स.)। कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर केंद्र सरकार को घेरते रहने के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अब मोदी सरकार पर आपदा की घड़ी में भी मुनाफा बनाने का आरोप लगाया है। राहुल ने कहा कि संकट के समय में भी इस सरकार ने गरीबों से मुनाफा वसूला है। रेलवे इसका स्पष्ट उदाहरण है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही कहा था कि आपदा को अवसर में बदलिए, तो इंडियन रेलवे ने वो कर दिखाया। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा, "बीमारी के ‘बादल’ छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं, बेनिफ़िट ले सकते हैं- आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार।" राहुल ने टिप्पणी की है कि कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से 428 करोड़ रुपये की कमाई की है। श्रमिक ट्रेनों के संचालन के समय यात्रा भाड़ा को लेकर भी विवाद हुआ था, तब लोगों ने कहा था कि रेलवे उनसे अतिरिक्त पैसे वसूल रही है। जिसपर केंद्र ने सफाई देते हुए कहा था कि यात्रा का 85 फीसदी खर्च केंद्र सरकार ने और 15 फीसदी राज्य सरकारों ने उठाया था। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in