rahul-sinha-reiterated-if-there-is-an-attack-on-the-central-force-bullets-will-be-fired
rahul-sinha-reiterated-if-there-is-an-attack-on-the-central-force-bullets-will-be-fired 
देश

राहुल सिन्हा ने फिर दोहराया : सेंट्रल फोर्स पर हमले होंगे तो चलेंगी गोलियां

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 15 मार्च (हि. स.)। चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 48 घंटे का प्रतिबंध खत्म होते ही प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने एक बार फिर उस बयान को दोहराया है जिसे लेकर उन पर प्रतिबंध लगाया गया था। गुरुवार को उन्होंने एक बार फिर कहा कि अगले चरण के मतदान के दौरान भी अगर सेंट्रल फोर्स के जवानों पर कहीं हमले होंगे तो गोलियां चलेंगी। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने सीतलकुची की घटना को लेकर भी यही बयान दिया है कि सेंट्रल फोर्स पर हमले हुए थे जिसकी वजह से आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी थी। विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे का जिक्र करते हुए राहुल सिन्हा ने कहा कि दुबे ने कहा है कि अगर सेंट्रल फोर्स पर हमले होंगे तो गोलियां चलेंगी। यानी मैंने जो कहा था उन्होंने यही कहा और सच्चाई भी यही है कि अगर सेंट्रल फोर्स पर हमले होते हैं तो गोली चलनी चाहिए। उत्तर 24 परगना के हाबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राहुल सिन्हा को इसी तरह के बयान की वजह से चुनाव आयोग ने सोमवार को बिना नोटिस 48 घंटे तक प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने कहा था कि सीतलकुची की घटना में चार की जगह आठ लोगों को मारा जाना चाहिए। गुरुवार को जब प्रतिबंध की समय अवधि पूरी हुई तो उन्होंने अपने बयान को फिर दोहराकर यह संकेत दे दिया कि उन्हें प्रतिबंध से फर्क पड़ने वाला नहीं है। वैसे भी 17 अप्रैल को उनके विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हो जाएगी और अन्य विधानसभाओं में वह प्रचार-प्रसार के लिए नहीं जा रहे हैं जिसकी वजह से अगर दोबारा उन पर प्रतिबंध लगता है तो प्रचार पर कोई असर पड़ने वाला नहीं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा