rahul-gandhi-cancels-west-bengal-election-rallies-due-to-growing-infection
rahul-gandhi-cancels-west-bengal-election-rallies-due-to-growing-infection 
देश

बढ़ते संक्रमण की वजह से राहुल गांधी ने रद्द की पश्चिम बंगाल की चुनावी रैलियां

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी सभी रैलियों को रद्द कर नजीर पेश की है। यही नहीं उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से भी रैलियों और सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर दोबारा विचार करने को आग्रह किया है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, "कोविड की स्थिति को देखते हुए मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर रहा हूं। मैं सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को सलाह दूंगा कि मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों पर गहराई से विचार करें।" वहीं, रविवार को अपने एक अन्य ट्वीट में राहुल ने कहा कि 'बीमार और मृतकों की भी इतनी भीड़ पहली बार देखी है।' उल्लेखनीय है कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 1501 लोगों की जान चली गई हैं। देश में अबतक 1 लाख 77 हजार 150 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1.47 करोड़ के पार पहुंच गई है। भारत में सबसे ज्यादा चिंताजनक एक्टिव केसों की बढ़ती संख्या है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश