rahul-gandhi-called-upsc-a-union-campaigner39s-union-commission-took-a-jibe-at-the-appointment-of-the-new-chairman
rahul-gandhi-called-upsc-a-union-campaigner39s-union-commission-took-a-jibe-at-the-appointment-of-the-new-chairman 
देश

राहुल गांधी ने यूपीएससी को यूनियन प्रचारक संघ कमीशन कहा, नए चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर कसा तंज

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपीएससी के अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर सोमवार को केंद्र पर हमला बोला। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा, यूनियन प्रचारक संघ कमीशन। भारत के संविधान को ध्वस्त किया जा रहा है, एक समय में एक संस्था। मनोज सोनी को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। आरोप लग रहे हैं कि उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ घनिष्ठ संबंध हैं, जबकि यूपीएससी को एक तटस्थ निकाय होना चाहिए। सोनी गुजरात के वडोदरा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के कुलपति थे। वह गुजरात में स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़े हुए हैं। यूपीएससी आईएएस, सेना और अन्य सेवाओं सहित विभिन्न अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों की भर्ती के लिए जिम्मेदार है। अतीत में, यूपीएससी अध्यक्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी रहे हैं। सोनी मुंबई में जन्मे शिक्षाविद हैं। --आईएएनएस आरएचए/एएनएम