quotparakram-divasquot-kovind-unveils-netaji39s-portrait-at-rashtrapati-bhavan
quotparakram-divasquot-kovind-unveils-netaji39s-portrait-at-rashtrapati-bhavan 
देश

''पराक्रम दिवस'' : कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में नेताजी के चित्र का अनावरण किया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को ''पराक्रम दिवस'' के मौके पर राष्ट्रपति भवन में स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र का अनावरण किया। यह अनावरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के उपलक्ष्य में सालभर चलने वाले उत्सव की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए किया गया था। केंद्र सरकार ने इस साल से नेताजी की जयंती को ''पराक्रम दिवस'' के रूप में मनाने का फैसला किया है। इसके मद्देनजर देशभर में सरकार के विभिन्न मंत्रालय सालभर अनेक कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसी के चलते आज से देश की सबसे पुरानी रेलगाड़ियों में शामिल हावड़ा-कालका एक्सप्रेस अब ‘नेताजी एक्सप्रेस’ के नाम से दौड़ेगी। इससे पहले राष्ट्रपति ने ट्वीट कर नेताजी को नमन करते हुए कहा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के 125वें जयंती वर्ष के समारोहों के शुभारंभ के अवसर पर उनको सादर नमन। उनके अदम्य साहस और वीरता के सम्मान में पूरा राष्ट्र उनकी जयंती को "पराक्रम दिवस" के रूप में मना रहा है। नेताजी ने अपने अनगिनत अनुयायियों में राष्ट्रवाद की भावना का संचार किया। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में असाधारण योगदान देने वाले नेताजी हमारे सबसे प्रिय राष्ट्र नायकों में से एक हैं। उनकी देशभक्ति और बलिदान से हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होंने आज़ादी की भावना पर बहुत बल दिया और उसे मजबूत बनाने के लिए हम पूर्णतया प्रतिबद्ध हैं। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in