पंजाब: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय SIT टीम
पंजाब: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय SIT टीम 
देश

पंजाब: अमृतसर में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई 4 सदस्यीय SIT टीम

Raftaar Desk - P2

पंजाब के अमृतसर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर मुच्छल गांव में जहरीली देसी शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस ने जहरीली शराब बनाने वाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही थाना तरसिक्क के एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस ने कहा कि जान गंवाने वाले सभी लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने कहा, “मृतकों में से एक की पहचान कुलदीप सिंह (24) के रूप में हुई है। इस बीच, मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक की निगरानी में चार सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है।” रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि वह प्रदेश में चल रही किसी भी प्रकार की शराब बनाने वाली इकाइयों पर नकेल कसने के लिए तलाशी अभियान शुरू करे। मुख्यमंत्री ने दिए जांच का आदेश पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं और इसकी जिम्मेदारी जालंधर के डिविजनल कमिश्नर को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री ने डिविजनल कमिश्नर को छूट दी है कि वह किसी पुलिस अफसर या विशेषज्ञ की जांच में मदद ले सकते हैं। सीएम अमरिंदर ने कहा कि जांच में दोषी मिले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-newsindialive.in