punjab-farmers-besiege-bjp-leader-and-rajya-sabha-member
punjab-farmers-besiege-bjp-leader-and-rajya-sabha-member 
देश

पंजाब : भाजपा नेता और राज्य सभा सदस्य का किसानों ने किया घेराव

Raftaar Desk - P2

-निजी कार्य भी नहीं करने दिए जा रहे अमृतसर , 25 फरवरी (हि.स.) । तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के चलते अब पंजाब में भाजपा नेताओं के लिए मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। आज अमृतसर में पंजाब भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और राज्य सभा सदस्य श्वेत मलिक को तब किसानों ने घेर लिया जब वे पासपोर्ट कार्यालय में गए थे। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने वहीं पर घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी। मलिक का आरोप है कि कांग्रेस के एक विधायक की शह पर ऐसा करवाया जा रहा है और आंदोलन का राजनीतिकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानी मामलों को हल करने के लिए केंद्र सरकार ने अभी भी किसानों के लिए द्वार खुले रखे हैं जबकि आंदोलनकारी लोगों का कहना था कि भाजपा के नेताओं के कारोबार अथवा अन्य समागमों का शान्तिपूर्वक विरोध किया जाता रहेगा, जब तक केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेती है। हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र जग्गा/रामानुज