puducherry-narayan-sami-government-of-congress-falls
puducherry-narayan-sami-government-of-congress-falls 
देश

पुडुचेरीः कांग्रेस की नारायण सामी सरकार गिरी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 22 फरवरी (हि.स.)। पुडुचेरी विधानसभा में सोमवार को बहुमत साबित करने में विफल रही कांग्रेस की सरकार गिर गयी है। विधानसभा स्पीकर ने नारायण सामी सरकार के बहुमत साबित करने में विफल रहने की घोषणा की। फ्लोर टेस्ट के दौरान मुख्यमंत्री नारायण सामी ने अपने समर्थक विधायकों के साथ विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले उन्होंने विधानसभा में राज्य की पूर्व उप राज्यपाल किरण बेदी और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की गयी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में हम दो भाषाओं तमिल और अंग्रेजी को फॉलो करते हैं लेकिन बीजेपी हमपर हिंदी थोपना चाहती है। गौरतलब है कि तकरीबन डेढ़ माह के भीतर सरकार के छह विधायक अपने पद से इस्तीफा दे चुके थे। पिछले साल कांग्रेस ने अपने एक विधायक को पार्टी से बाहर कर दिया था। इन घटनाक्रमों के कारण सरकार अल्पमत में आ गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार