pritam-singh-engaged-in-creating-atmosphere-even-before-counting-of-votes-meeting-with-close-leaders-and-candidates
pritam-singh-engaged-in-creating-atmosphere-even-before-counting-of-votes-meeting-with-close-leaders-and-candidates 
देश

मतगणना से पहले ही माहौल बनाने में जुटे प्रीतम सिंह, करीबी नेताओं और प्रत्याशीयो के साथ की बैठक

Raftaar Desk - P2

देहरादून, 9 मार्च (आईएएनएस)। मतगणना गुरुवार को है ऐसे में देश के तमाम नेता मंथन में जुटे हुए हैं। ऐसे में ना केवल हरीश रावत चुनाव के बाद की जोड़तोड़ में जुटे हुए हैं, वही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी कुछ ऐसी कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस पर्यवेक्षक मोहन प्रकाश व एम.बी.पाटिल द्वारा जिला देहरादून के समस्त प्रत्याशीगणों, जिला व महानगर अध्यक्षगणों की कल होने वाली मतगणना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक में शिरकत की। बैठक में जनपद देहरादून के समस्त प्रत्याशीगण तथा जिला व महानगर अध्यक्षगण मौजूद रहे। हालांकि माना जा रहा है कि प्रीतम सिंह की इस बैठक का मकसद मतगणना के साथ साथ अपने करीबियों और प्रत्याशियों के साथ संवाद बनाना भी था, ताकि सरकार बनने की स्थिति में आलाकमान पर भी दबाव बनाया जा सके। --आईएएनएस स्मिता/एएनएम