prisoners-of-tihar-will-learn-yoga-meditation-techniques
prisoners-of-tihar-will-learn-yoga-meditation-techniques 
देश

तिहाड़ के कैदी सीखेंगे योग, ध्यान की तकनीक

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 17 मई (आईएएनएस)। एशिया का सबसे बड़ा कारागार तिहाड़ जेल के कैदियों को अगले तीन महीनों के लिए योग और ध्यान की तकनीक सिखाई जाएगी, ताकि जेल के कैदियों के बीच आध्यात्मिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानाकरी दी। महानिदेशक (कारागार) संदीप गोयल ने आईएएनएस को बताया कि दिल्ली की जेलों के कैदियों के लिए योग और ध्यान कार्यक्रम शुरू करने के लिए तिहाड़ स्थित सेंट्रल जेल नंबर 2 में एक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। जेल के शीर्ष अधिकारी ने कहा, कार्यक्रम में श्री अरबिंदो के जीवन और दर्शन पर शिक्षाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम की शुरुआत सत्संग फाउंडेशन द्वारा की गई थी, जो श्री एम द्वारा स्थापित और आध्यात्मिकता के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था है। कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की सचिव रेणुका कुमार सहित कई शीर्ष सरकारी अधिकारी मौजूद थे। --आईएएनएस एसजीके/एएनएम