Prime Minister wishes countrymen on Makar Sankranti, Magh Bihu and Pongal
Prime Minister wishes countrymen on Makar Sankranti, Magh Bihu and Pongal 
देश

प्रधानमंत्री ने देशवासियों को मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की दी शुभकामनाएं

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को मकर संक्रांति, माघ बिहू और पोंगल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें। इसी के साथ तमिल भाषा में भी उन्होंने पोंगल की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि तमिलनाडु के बहन और भाइयों को पोंगल की बधाई। यह उत्सव तमिल संस्कृति को दर्शाता है। कामना करता हूं कि सभी का जीवन स्वस्थ रहे और सफलता से परिपूर्ण हो। यह उत्सव सभी को प्रकृति के साथ तालमेल बिठाने के लिए प्रेरित करता है और लोगों में दया और प्रेम भाव को बढ़ाता है। बता दें कि गुरुवार को देश के कई राज्यों में मकर संक्रांति, माघ बिहू, पोंगल, उत्तरायणी का उत्सव मनाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in