prime-minister-will-start-projects-in-seychelles-tomorrow
prime-minister-will-start-projects-in-seychelles-tomorrow 
देश

प्रधानमंत्री कल करेंगे सेशेल्स में परियोजनाओं की शुरुआत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 07 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को वर्जुअल कार्यक्रम के माध्यम से सेशेल्स में राष्ट्रपति वेवेल रामखेलावन की उपस्थिति में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मेजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग व समुदायिक विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे तथा उच्च गश्त पोत व एक मेगावाट की सोलर परियोजना आईसलैंड देश को समर्थित करेंगे। विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री के सागर विजन के तहत भारत सेशेल्स को विनिर्माण, विकास और सुरक्षा सहयोग दे रहा है। यह दर्शाता है कि एक विश्वसनीय सहयोगी की तरह भारत देश के साथ हर परिस्थिति में खड़ा है। विक्टोरिया सिटी में बनने जा रही मेजिस्ट्रेट कोर्ट बिल्डिंग से देश की न्यायिक व्यवस्था और उसकी क्षमता में इजाफा होगा। वहीं भारत की ओर से उपहार स्वरूप कोलकत्ता के जीआरएसई में निर्मित नौवहन पोत से देश में समुद्री निगरानी क्षमता मजबूत होगी। आभासी कार्यक्रम में स्थानीय निकाय, शैक्षिक और व्यावसायिक संस्थानों के सहयोग से भारतीय उच्चायोग द्वारा कार्यान्वित 10 उच्च प्रभाव सामुदायिक विकास परियोजनाओं सौंपा जाएगा। साथ ही सेशेल्स के रोमेनविले द्वीप में 1 मेगावाट का ग्राउंड-माउंटेड सोलर पावर प्लांट भी देश को सौंपा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप