prime-minister-will-address-global-leaders-on-climate-change-issue-on-thursday
prime-minister-will-address-global-leaders-on-climate-change-issue-on-thursday 
देश

जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर वैश्विक नेताओं को गुरुवार को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जोसेफ बाइडेन के निमंत्रण पर जलवायु परिवर्तन पर विश्व नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उनका संबोधन ‘अवर कलेक्टिव स्पिरिट टू 2030’ पर कल शाम को होगा। इस सम्मेलन में विश्व के 40 अन्य नेता भाग लेंगे। यह देश प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के मंच से जुड़े हैं जिसका भारत भी एक सदस्य है। साथ ही इस में जलवायु परिवर्तन से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देश और अन्य देशों के नेता भी शामिल होंगे। सम्मेलन में विश्व नेता जलवायु परिवर्तन पर अपने विचार साझा करेंगे। साथ ही इसे रोकने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को गति देने, वित्तीय सहायता देने और प्राकृतिक आधारित समाधान खोजने और प्रकृति के अनुकूल व्यवस्था तैयार करने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करने जैसे विषयों पर विचार रखेंगे। अपने देशों की प्राथमिकताओं और स्थाई विकास को देखते हुए जलवायु संबंधी लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में विश्व नेता विचार-विमर्श करेंगे। यह शिखर सम्मेलन जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर नवंबर 2021 में सीओपी26 आयोजित करने से पहले होने वाली वैश्विक बैठकों का हिस्सा है। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप