Prime Minister to start Corona vaccination campaign on January 16
Prime Minister to start Corona vaccination campaign on January 16 
देश

प्रधानमंत्री 16 जनवरी को करेंगे कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 जनवरी को देश में कोरोना वैक्सीनेशन के महाभियान की शुरुआत करेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी को-विन ऐप को भी लॉन्च करेंगे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 16 जनवरी को सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल तरीके से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के 3006 टीकाकरण केन्द्र भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। प्रत्येक केन्द्र पर 100 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाया जाएगा। बता दें कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन नाम की दो वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी गई है। दोनों कोरोना वैक्सीन की दो डोज दिए जाने हैं। हर किसी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसी के बाद को-विन ऐप के जरिए टीका लगने की तारीख, स्थान और अन्य जानकारी आएगी। दोनों डोज लगने के बाद व्यक्ति के फोन पर ही सर्टिफिकेट भी आ जाएगा। अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो लोकनारायण जय प्रकाश अस्पताल में वैक्सीनेशन के अभियान की शुरुआत होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विजयालक्ष्मी-hindusthansamachar.in