president39s-rule-implemented-in-puducherry
president39s-rule-implemented-in-puducherry 
देश

पुदुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 फरवरी (हि.स.) । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को पुदुचेरी में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में पुदुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सिफारिश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सहमति के बाद आज यानी गुरुवार को पुदुचेरी में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है। दरअसल पुदुचेरी में सत्तारूढ़ कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद वहां की सरकार अल्पमत में आ गई थी। भाजपा और उसके सहयोगियों ने केंद्र शासित प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया। इस कारण उप राज्यपाल की सिफारिश पर विधानसभा भंग कर दी गई थी। पुडुचेरी में तीन महीने में चुनाव होने हैं। उल्लेखनीय है कि पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने 22 फरवरी को विश्वासमत पेश किए जाने के बाद मत विभाजन से पहले ही उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील