president-who-is-recuperating-after-surgery-keeps-watch-over-team-of-doctors
president-who-is-recuperating-after-surgery-keeps-watch-over-team-of-doctors 
देश

सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे राष्ट्रपति, डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 30 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंगलवार सुबह दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सफल हृदय संबंधी बाईपास सर्जरी हुई । वे स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। राष्ट्रपति कार्यालय से जारी आधिकारिक बयान में कोविंद के प्रेस सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की दिल्ली के एम्स में आज सुबह बाईपास सर्जरी की गई। सर्जरी सफल रही। उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टरों की एक टीम उन पर लगातार नजर बनाए हुए है। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एम्स के निदेशक से राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों को सफल ऑपरेशन के लिए बधाई दी। उन्होंने इस संबंध में एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया से बात भी की। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति कोविंद को सीने में दर्द की शिकायत होने पर गत सप्ताह शुक्रवार को सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें वहां से शुक्रवार को एम्स में स्थानांतरित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील