president-kovind-returns-to-rashtrapati-bhavan-after-successful-surgery-in-aiims
president-kovind-returns-to-rashtrapati-bhavan-after-successful-surgery-in-aiims 
देश

राष्ट्रपति कोविंद एम्स में सफल सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौटे

Raftaar Desk - P2

सुशील कुमार नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से सोमवार को छुट्टी मिल गई। राष्ट्रपति की 30 मार्च को यहां बाईपास की सफल सर्जरी हुई थी। इससे पहले सीने में दर्द की शिकायत होने पर उन्हें 26 मार्च को सेना के अनुसंधान और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से 27 मार्च को उन्हें एम्स में स्थानांतरित किया गया था। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एम्स के चिकित्सकों के साथ अस्पताल से बाहर निकलते समय की तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति भवन लौंट आये हैं। उन्होंने कहा कि वह घर लौटने पर काफी प्रसन्नता महसूस कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने एम्स और सैन्य अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'मैं अपनी सर्जरी के बाद राष्ट्रपति भवन लौट आया हूं। सभी की प्रार्थनाओं और एम्स और सेना के आरआर अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ द्वारा दी गई असाधारण देखभाल के लिए चलते ये शीघ्र संभव हो पाया है। मैं सभी का आभारी हं! मुझे घर वापस आने की खुशी है।' राष्ट्रपति कोविंद को सर्जरी के बाद एम्स के गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से तीन अप्रैल को विशेष कक्ष में स्थानांतरित किया गया था। हिन्दुस्थान समाचार