presented-39rowing-down-ganges39-book-to-vice-president
presented-39rowing-down-ganges39-book-to-vice-president 
देश

उप-राष्ट्रपति को 'रोइंग डाउन गंगेस' पुस्तक भेंट की

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 26 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक राजीव रंजन मिश्र ने शुक्रवार को उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को 'रोइंग डाउन गंगेस' पुस्तक की प्रति भेंट की। उप-राष्ट्रपति ने बताया कि पुस्तक में गंगा के उद्गम स्रोत गोमुख से लेकर उसके समुद्र में मिलने तक की यात्रा को सुंदर चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष 29 सितम्बर को एक कार्यक्रम में 'रोइंग डाउन गंगेस' नामक पुस्तक का विमोचन किया था। रोइंग डाउन गंगेस पुस्तक के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा था कि यह गंगा नदी को हमारी संस्कृति, विश्वास और धरोहर की गौरवशाली प्रतीक के रूप में स्थापित करती है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील