police-submitted-report-on-mamata39s-complaint-related-to-rigging-during-polling-in-nandigram
police-submitted-report-on-mamata39s-complaint-related-to-rigging-during-polling-in-nandigram 
देश

नंदीग्राम में मतदान के दौरान धांधली संबंधी ममता की शिकायत पर पुलिस ने सौंपी रिपोर्ट

Raftaar Desk - P2

कोलकाता, 02 अप्रैल (हि.स.)। नंदीग्राम विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को मतदान के दौरान धांधली होने की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शिकायत पर प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी। बताया गया कि जिला प्रशासन ने अपनी जांच संबंधी प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या जानकारी चुनाव आयोग को दी है, इस संबंध में अभी कोई जानकारी दी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ममता के 80 फीसदी फर्जी मतदान संबंधी आरोप के कोई भी साक्ष्य प्रशासन को नहीं मिले हैं। उल्लेखनीय है कि मतदान के दौरान मुख्यमंत्री एक मतदान केंद्र पर लगभग दो घंटे तक बैठी रही थीं। ममता ने आरोप लगाया था कि अमित शाह के इशारे पर सेंट्रल फोर्स के जवानों ने लोगों को डरा धमकाया था। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश