pokhriyal-and-irani-to-give-lilavati-award-for-women39s-empowerment
pokhriyal-and-irani-to-give-lilavati-award-for-women39s-empowerment 
देश

पोखरियाल और ईरानी महिला सशक्तीकरण का लीलावती पुरस्कार प्रदान करेंगी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 10 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी रविवार को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) का लीलावती पुरस्कार-2020 विजेताओं को प्रदान करेंगी। लीलावती पुरस्कार महिला सशक्तीकरण के विषय पर आधारित है। पुरस्कार के लिए प्रतिभागियों ने महिला स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, स्वच्छता और स्वच्छता, साक्षरता, महिला उद्यमिता और कानूनी जागरूकता पर लघु वीडियो क्लिप प्रस्तुत की हैं। एआईसीटीई के अधिकारियों ने बताया कि पुरस्कार के लिए कुल 456 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं और उनमें से 6 उपश्रेणियों में से 25 सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को क्षेत्र के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों द्वारा चुना गया है। एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे ने कहा, "एआईसीटीई इसे लीलावती पुरस्कार प्रदान करने वाली टीम के लिए एक विशेषाधिकार के रूप में मानता है, जिसने महिला सशक्तीकरण की थीम के तहत अपने कार्यों को सफलतापूर्वक प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच इस पुरस्कार में भाग लेने के लिए सहमत हुई हैं। लीलावती पुरस्कार जीतने वाली टीम को 1,00,000 रुपये मिलेंगे, जबकि पहले रनर-अप और दूसरे रनर-अप को क्रमशः 75,000 रुपये और 50,000 रुपये मिलेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील