pm-modi-honored-with-lata-deenanath-mangeshkar-award
pm-modi-honored-with-lata-deenanath-mangeshkar-award 
देश

पीएम मोदी को लता दीनानाथ मंगेशकर अवार्ड से किया गया सम्मानित

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार शाम यहां शंमुखानंद हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रथम लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उनके खुद के अनुरोध पर मोदी मंच पर नहीं बैठे, बल्कि दर्शकों की दीर्घा में आगे की सीट पर बैठे। उनके नाम की जब घोषणा हुई तो एक आम आदमी की तरह पीएम मोदी सम्मान लेने मंच पर गए। इस अवसर पर लगभग पूरा मंगेशकर परिवार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मंत्री सुभाष देसाई मौजूद थे। कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं मिलने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस समारोह से दूरी बनाए रखी। यह भारत की सुर साम्राज्ञी स्वर्गीय भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में स्थापित पहला पुरस्कार है। लता मंगेशकर का निधन 92 वर्ष की आयु में 6 फरवरी को मुंबई में हो गया था। --आईएएनएस एसकेपी