pm-modi-gets-emotional-while-addressing-the-doctors-of-kashi
pm-modi-gets-emotional-while-addressing-the-doctors-of-kashi 
देश

काशी के डॉक्टरों को संबोधित करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 21 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से बातचीत करते हुए भावुक हो उठे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कोविड अस्पतालों की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी समय उठाए जाने वाले कदमों की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने भावुक होकर कहा, कोरोना ने हमसे कई अपनों को छीना है। मैं उन सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि देता हूं, उनके परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। कोरोना की सेकेंड वेव में हमारे हेल्थ सिस्टम पर बहुत बड़ा दबाव पैदा हुआ। डॉक्टर्स, हेल्थ वर्कर्स के परिश्रम से हम इस चुनौती का मुकाबला कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमें अभी एक लंबी लड़ाई लड़नी है। बनारस और पूर्वांचल के ग्रामीण इलाकों पर भी बहुत ध्यान देना है। जहां बीमार वहीं उपचार, इस सिद्धांत पर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बनाकर जिस तरह शहर एवं गांवों में घर-घर दवाएं बांटी जा रही हैं, यह बहुत अच्छी पहल है। इस अभियान को और व्यापक करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बनारस ने जिस स्पीड से इतने कम समय में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड्स की संख्या कई गुना बढ़ाई है, जिस तरह से इतनी जल्दी पंडित राजन मिश्र कोविड अस्पताल को सक्रिय किया है। यह भी अपने आप में एक उदाहरण है। --आईएएनए एनएनएम/आरजेएस