permission-for-financial-assistance-to-the-families-of-those-killed-in-the-firing-of-shitalkuchi
permission-for-financial-assistance-to-the-families-of-those-killed-in-the-firing-of-shitalkuchi 
देश

शीतलकुची फायरिंग में मारे गए लोगों के परिजनों को आर्थिक मदद की अनुमति

Raftaar Desk - P2

ओम प्रकाश कोलकाता, 11 अप्रैल (हि. स.)। पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण के मतदान वाले दिन सेंट्रल फोर्स की फायरिंग में मारे गए चारों लोगों के परिजनों को ममता बनर्जी की सरकार को आर्थिक सहायता देने की अनुमति चुनाव आयोग ने सशर्त दे दी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने इसे चुनावी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया था। इसके बाद ममता बनर्जी की सरकार की ओर से सशर्त अनुमति के लिए आवेदन दिए गए थे। रविवार को चुनाव आयोग ने इसे सशर्त अनुमति दे दी है। बताया गया है कि मारे गए लोगों के परिजनों को पांच 500000 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी जबकि घायलों को 200000 रुपये की आर्थिक मदद देने की अनुमति दी गई है। यह जिलाधिकारी के जरिए पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा। कोई भी नेता उन परिवारों के घर नहीं जाएंगे। इसके अलावा चुनाव आयोग ने यह भी शर्त लगाई है कि चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ पार्टी कहीं भी इसका जिक्र नहीं करेगी। हिन्दुस्थान समाचार