people-scorched-by-firecrackers-admitted-in-pgi-chandigarh-15-people-injured-in-their-eyes
people-scorched-by-firecrackers-admitted-in-pgi-chandigarh-15-people-injured-in-their-eyes 
देश

पीजीआई-चंडीगढ़ में भर्ती हुए पटाखों से झुलसे लोग, 15 लोगों की आंखों में जख्म

Raftaar Desk - P2

चंडीगढ़, 5 नवंबर (आईएएनएस)। अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में पटाखों से घायल हुए 15 मरीज पीजीआईएमईआर के एडवांस आई सेंटर में आए। घायल हुए मरीजों में 13 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। इनमें 6 बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटा आठ साल का है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि तीन मामलों में चोटों के लिए जिम्मेदार रॉकेट बम थे, जबकि विभिन्न प्रकार के बमों से 12 मरीजों के घायल होने की खबर सामने आई है। 12 रोगियों को सर्जिकल हस्तक्षेप की आवश्यकता है, उनमें से नौ को गंभीर ओपन ग्लोब इंजरी है। नौ रोगियों का पहले ही ऑपरेशन किया जा चुका है और तीन की वर्तमान में सर्जरी चल रही है। एडवांस ट्रॉमा सेंटर में झुलसे तीन मरीजों की सूचना मिली है। --आईएएनएस एसकेके/आरजेएस