people-between-18-and-45-years-of-assam-will-get-free-corona-vaccine-health-minister
people-between-18-and-45-years-of-assam-will-get-free-corona-vaccine-health-minister 
देश

असम के 18 से 45 वर्ष के लोगों को लगेगा मुफ्त कोरोना टीकाः स्वास्थ्य मंत्री

Raftaar Desk - P2

गुवाहाटी, 21 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के मद्देनजर पूरे देश के 18 से 45 वर्ष की उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका आगामी 01 मई से लगाने के निर्देश देने के बाद अब राज्य सरकारें भी इसको लेकर सक्रिय हो गयी हैं। इस कड़ी में असम सरकार ने पहल करते हुए साफ किया है कि राज्य के सभी 18 से 45 वर्ष की उम्र के लोगों को कोरोना का निःशुल्क टीका दिया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा ने मंगलवार रात ट्वीट जारी करते हुए इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा है कि असम के सभी 18 से 45 साल के लोगों को मुफ्त में टीका लगाया जाएगा। भारत सरकार 45 प्लस के लिए मुफ्त टीके दे रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि पिछले वर्ष असम आरोग्य निधि के तहत जारी की गई निधियों का उपयोग कर राज्य सरकार टीकों की खरीद करेगी। राज्य सरकार ने मंगलवार को ही एक पत्र के जरिए देश के हैदराबाद स्थित भारत बॉयोटेक से एक करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज खरीद के लिए आदेश दिया। बैक्सीन खरीद के संबंध में सरकार के आदेश के बाद राज्य सरकार के प्रिंसिपल सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, समीर कुमार सिन्हा के हस्ताक्षर से एक पत्र भारत बॉयोटेक को जारी किया गया है। पत्र में बताया गया है कि राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन, असम (एनएचएम) नोडल एजेंसी के रूप में टीका की खरीद करेगी। असम सरकार के नोडल अधिकारी डॉ लक्ष्मनन (आईएएस) को इसकी जिम्मेदारी दी गयी है। ज्ञात हो कि असम में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बेकाबू होती दिखाई दे रही है। ऐसे में सरकार तत्परता से लोगों को वैक्सीन लगाकर कोरोना से निपटने की कोशिशों में जुट गयी है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद