patnaik-made-giant-boxing-gloves-to-wish-lovlina
patnaik-made-giant-boxing-gloves-to-wish-lovlina 
देश

लवलीना को शुभकामना देने के लिए पटनायक ने बनाए विशालकाय बॉक्सिंग ग्लव्स

Raftaar Desk - P2

भुवनेश्वर, 5 अगस्त (आईएएनएस)। प्रख्यात रेत कलाकार ओडिशा निवासी सुदर्शन पटनायक ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को बधाई देने के लिए ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 10 फीट लंबा रेत का बॉक्सिंग ग्लव्स बनाया। भारत की लवलीना बोगोर्हेन ने टोक्यो में दुनिया की नंबर-1 सुरमेनेली के खिलाफ महिलाओं के वेल्टरवेट सेमीफाइनल (69 किग्रा) में हारने के बाद कांस्य पदक जीता। इस प्रकार मीराबाई चानू और पीवी सिंधु के बाद टोक्यो खेलों में भारत के लिए पदक जीतने वाली तीसरी महिला एथलीट बन गईं। सुदर्शन ने भारत का गौरव संदेश के साथ लवलीना के लिए 10 फीट के मुक्केबाजी दस्ताने बनाए। उन्होंने इस मूर्ति को बनाने के लिए लगभग 8 टन रेत का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, हम लवलीना को ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई देते हैं। --आईएएनएस जेएनएस