partly-cloudy-sky-in-jammu-and-kashmir-chances-of-rain
partly-cloudy-sky-in-jammu-and-kashmir-chances-of-rain 
देश

जम्मू-कश्मीर में आशिंक रुप से छाए रहेंगे बादल, बारिश होने की संभावना

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 23 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों से मौसम खराब है और अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। इस बात का अनुमान मौसम विभाग ने सोमवार को ही लगा लिया था। विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और गरज के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं 25 मई के बाद मौसम के स्थिर होने की संभावना है। न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 12.6, पहलगाम में 7.2 और गुलमर्ग में 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र के द्रास में रात का न्यूनतम तापमान 2.4, लेह 4 और कारगिल 8 में दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 21.9, कटरा में 20, बटोटे में 10.7, बनिहाल में 11.2 और भद्रवाह में 13 रहा। --आईएएनएस पीटी/एएनएम