panneerselvam-thanks-pm-for-bringing-indians-from-ukraine
panneerselvam-thanks-pm-for-bringing-indians-from-ukraine 
देश

पन्नीरसेल्वम ने यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

Raftaar Desk - P2

चेन्नई, 13 मार्च (आईएएनएस)। अन्नाद्रमुक नेता और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम ने भारतीयों, खासकर युद्ध प्रभावित यूक्रेन से छात्रों को सफलतापूर्वक निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। रविवार को प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा बेहद सफल रहा और यहां तक कि बांग्लादेश और पाकिस्तान के छात्रों को भी भारतीयों ने निकाला। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों के सहयोग से मानवीय गलियारे के माध्यम से सुमी में रह रहे छात्रों की सुरक्षित निकासी उल्लेखनीय है। यह व्यक्तिगत संबंध के कारण संभव हुआ, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशी नेताओं के साथ मिलते हैं। भारत की कूटनीति बेहतरीन काम कर रही है। --आईएएनएस एसजीके/आरजेएस