pakistan39s-most-wanted-terrorist-killed-in-afghanistan
pakistan39s-most-wanted-terrorist-killed-in-afghanistan 
देश

पाकिस्तान का मोस्ट वांटेड आतंकवादी अफगानिस्तान में मारा गया

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 25 मार्च (आईएएनएस)। पाकिस्तान में मोस्ट वांटेड आतंकवादी अब्दुल वहाब लारक अफगानिस्तान में मारा गया। ये जानकारी द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट से सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह के सदस्य वहाब को मंगलवार सुबह 10.30 बजे अफगानिस्तान में दो अज्ञात व्यक्तियों ने मार दिया। वहाब लारक जिसे हकीम अली जान, हकीम सालेह, खुशी मुहम्मद, जिप्सी कंधार के नाम से भी जाना जाता था, वह आतंकवाद के विभिन्न कृत्यों में शामिल है। आतंकवादी शुरू में लश्कर-ए-झांगवी उस्मान सैफुल्ला कुर्द समूह का था। वह अगस्त 2020 में अपने अन्य सहयोगियों के साथ टीटीपी में शामिल हो गया और उस समय वह प्रतिबंधित टीटीपी सिंध का अमीर था और सीटीडी सिंध की सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल था। उसका नाम रेड बुक में भी उल्लेख किया गया था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी पर रिपोर्ट में कहा गया कि उसने 30 जनवरी, 2015 को शिकारपुर के एक इमामबाड़े में आत्मघाती हमला किया, जिसमें 53 लोग मारे गए और 57 अन्य घायल हो गए थे। उसने क्वेटा में आर्मी एविएशन बेस और पीएएफ बेस समांगली 20 पर हमलों की योजना बनाई। वह शियाओं की लक्षित हत्याओं के साथ-साथ उत्तरी वजीरिस्तान में कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था और कराची में आत्मघाती हमले करने की योजना भी बना रहा था। --आईएएनएस एसएस/एएनएम