pakistan-started-screening-of-passengers-in-view-of-increasing-cases-of-kovid
pakistan-started-screening-of-passengers-in-view-of-increasing-cases-of-kovid 
देश

पाकिस्तान ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की

Raftaar Desk - P2

इस्लामाबाद, 14 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में पहले ओमिक्रॉन मामले की पुष्टि के बाद अधिकारियों ने मध्य पूर्व से देश में प्रवेश करने वाले यात्रियों की कोविड-19 स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद, लाहौर और कराची हवाईअड्डों पर यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया है। अधिकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के आलोक में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) और रोग नियंत्रण केंद्र, राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान (एनआईएच) के निर्देशों को लागू कर रहे हैं। इससे पहले देश के तीनों अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों पर आपात जांच की व्यवस्था पूरी की गई थी। सीएए के एक प्रवक्ता ने कहा कि रोग नियंत्रण केंद्र के अगले आदेश तक हवाई अड्डों पर रैपिड एंटीजन परीक्षण जारी रहेगा। यहां यह उल्लेखनीय है कि अधिकारियों ने इस बार कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने लोगों से एहतियाती उपाय अपनाने और खुद को कोविड-19 के खिलाफ टीका लगाने का आग्रह किया है। --आईएएनएस एचएमए/आरएचए